देश - विदेशक्राइम

7 दिन तक 23 लोगों ने मिलकर एक युवती से गैंगरेप

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

उत्तर प्रदेश / वाराणसी में  7 दिन तक 23 लोगों ने मिलकर एक युवती से गैंगरेप किया। आरोप है कि आरोपियों ने युवती को नशा कराया और अलग-अलग जगहों पर उसके साथ दरिंदगी की।

बताया जा रहा है कि इस घटना की शुरुआत 29 मार्च 2025 को हुई थी। युवती अपनी दोस्त रिया के घर से लौट रही थी तभी उसे राज विश्वकर्मा नाम का युवक मिला। राज युवती को लंका के एक कैफे ले गया और वहां रातभर उसके साथ गलत काम किया।

अगले दिन 30 मार्च को समीर नाम का लड़का अपने दोस्त के साथ युवती को बाइक पर बैठाकर ले गया और रास्ते में गलत हरकत की फिर 31 मार्च को आयुष अपने 5 दोस्त सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर के साथ युवती को कन्टिनेंटल कैफे ले गया।बीवहां नशा कराकर सभी ने बारी-बारी से रेप किया। इसके बाद अलग-अलग दिन साजिद, इमरान, जैब, अमन, राज खान, दानिश, सोहेल, शोएब और अन्य आरोपियों ने युवती को होटल, कैफे, गोदाम, छत, कमरे और सुनसान जगहों पर ले जाकर गैंगरेप किया।युवती किसी तरह 4 अप्रैल को घर पहुंची और अपनी मां को पूरी कहानी बताई।