बिहारस्वास्थ्य

पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की योजनाओं का समीक्षा बैठक : DM

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा किया। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने वर्तमान योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ अधिकतम लाभार्थियों तक पहुंचे, इसके लिए जागरूकता अभियान तेज किया जाए।जिलाधिकारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए पशुपालकों जागरूक करे,साथ ही आगलगी की घटनाओं को देखते हुए भी इससे बचाव को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाए। उन्होंने पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को सरकारी अनुदान और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाने पर बल दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से जिले में पशुपालन एवं मत्स्य पालन को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।उक्त बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार,जिला पशुपालन पदाधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।