वंदना कुमारी ने 409 अंक लाकर अपने माता-पिता और गुरुजनों को सफलता की श्रेय दी
मधुबनी/बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसी करी में लदनिया प्रखंड के छात्रा ने 409 अंक लाकर अपने माता-पिता और गुरुजनों को सफलता की श्रेय दी है।
बतादे की छात्राएं महुलीया गांव के प्रदीप कामत के पुत्री वंदना कुमारी है। उन्होंने कहा कि आगे पुलिस पदाधिकारी बनकर देश का सेवा करेंगे।
बधाई देने वाले में विधायक मीना कामत, हरिओम सिंह, प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर, रामप्रसाद सिंह विधायक प्रतिनिधि अन्य कई लोगों ने बधाई दी।

