Uncategorized

वंदना कुमारी ने 409 अंक लाकर अपने माता-पिता और गुरुजनों को सफलता की श्रेय दी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसी करी में लदनिया प्रखंड के छात्रा ने 409 अंक लाकर अपने माता-पिता और गुरुजनों को सफलता की श्रेय दी है।

बतादे की छात्राएं महुलीया गांव के प्रदीप कामत के पुत्री वंदना कुमारी है। उन्होंने कहा कि आगे पुलिस पदाधिकारी बनकर देश का सेवा करेंगे।

Screenshot 2025 04 02 05 18 42 42 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 वंदना कुमारी ने 409 अंक लाकर अपने माता-पिता और गुरुजनों को सफलता की श्रेय दीबधाई देने वाले में विधायक मीना कामत, हरिओम सिंह, प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर, रामप्रसाद सिंह विधायक प्रतिनिधि अन्य कई लोगों ने बधाई दी।