देश - विदेशनौकरी

नेपाल में राजावादियों द्वारा हिंसा भड़की ,पत्रकार को किया आग के हवाले

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रदीप कुमार नायक ,स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार

नेपाल की राजधानी काठमांडू की सड़को पर शुक्रवार को अराजकता फैल गई । क्योंकि राजशाही समर्थकों का विरोध प्रदर्शन सुरक्षा बलों के साथ हिंसक झड़पों में बदल गया  । आगजनी ,लूटपाट और टकराव से चिन्हित अशांति ने 2008 में समाप्त राजशाही को बहाल करने की मांग को लेकर नेपाल की राजधानी में तनाव को फिर से बढ़ा दिया हैं ।हताहतों में एक एवेन्यूज टेलीविजन के पत्रकार सुरेश रजक को प्रदर्शनकारियों द्वारा आग लगाकर इमारत में जिन्दा जला दिया गया और एक युवा प्रदर्शनकारी को सुरक्षा बलों ने गोली मार दी ।प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया ,दुकानों को लूट लिया और मीडिया कार्यालयों और राजनीतिक मुख्यालयों में तोड़फोड़ की । जो राजनीतिक असंतोष और सार्वजनिक सुरक्षा के अस्थिर चौराहें को रेखांकित करता हैं ।
पत्रकार रजक की मौत नेपाल में पत्रकारों के सामने आने वाले जोखिमों को परेशान करने वाले इतिहास को और बढ़ा देती हैं   जो माओवादी विद्रोह के दौरान 2004 में पत्रकार देकेंद्र थापा की हत्या और जनकपुर की पत्रकार उमा कुमारी की हत्या जैसी पिछली घटनाओं को याद दिलाती हैं ।