SSB ने चार चक्का पर लदे 1800 बोतल नेपाली शराब सहित चालक गिरफ्तार
मधुबनी/ एसएसबी समवाय अर्राहा के सहायक समादेष्टा गुरदीप सिंह द्वारा अपने अन्य जवानों के साथ बीती रात योगिया गांव के इंडो नेपाल सीमा से सटे भारतीय सीमा में 18 सौ बोतल नेपाली शराब लदे एक चार चक्का वाहन सहित चालक को गिरफ्तार किया है ।
उन्होंने बताया कि चालक लदनियां थाना गोदाम टोल के मोहम्मद जावेद है और उन्हें जेल भेज दिया गया है।