बिहारक्राइम

SSB ने शराब के साथ तस्कर गिरफ्तारी किया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा सीमा पर की गई सफल कार्यवाही में नेपाल से भारत तस्करी कर लाए गए शराब की बड़ी खेप की जब्ती की गई। इसके अलावा एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया।

पहली जब्ती

सीमा चौकी सिमराही के जवानों द्वारा दिनांक 24/03/2025 को भारतीय सीमा स्तंभ संख्या 276/4 से 100 मीटर भारतीय क्षेत्र में की गई।
एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों की सूचना मिली। इस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए तस्करी का खुलासा हुआ।
*जब्त वस्तुओं का विवरण:*
1. नेपाली सोफी (300 मिली) – 290 नग (87 लीटर)
2. एक बाइक (पैशन प्रो)

गिरफ्तारी
गिरफ्तार तस्कर का नाम सूरज कुमार कामत (21 वर्ष), पुत्र भिलाई कामत, ग्राम/थाना: फेंट, थाना: बासोपट्टी, जिला-मधुबनी (बिहार) है।

जब्त वस्तुओं को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु बासोपट्टी थाने को सौंप दिया गया है।

दूसरी जब्ती

सीमा चौकी कमला के जवानों द्वारा 25 मार्च 2025 को समय लगभग 05:34 बजे सीमा स्तंभ संख्या 270/08 से लगभग 200 मीटर भारतीय क्षेत्र में विशेष नाका के दौरान नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही शराब की खेप को जब्त किया गया।

जब्त वस्तुओं का विवरण

1. सौरभ सोफी (300 मिली) – 1080 बोतलें (324 लीटर)
2. मोटरसाइकिलें-2
जब्त शराब एवं मोटरसाइकिलों को पुलिस थाना जयनगर को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है।
श्री गोविंद सिंह भंडारी,कमांडेंट 48वीं वाहिनी के ने कहा: “हमारी कोशिश है कि सीमा पर तस्करी की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। हम सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।