बिहार

कानू , हलवाई वैश्य चेतना मंच के सैंकड़ों लोगों ने रणविजय साहू के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की : एजाज अहमद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में कानू , हलवाई, वैश्य चेतना मंच के सैकड़ो लोगों ने आज मिलन समारोह ‌में प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।

राजद की सदस्यता ग्रहण करने वालों में श्रीमती अर्चना गुप्ता, जगनारायण साह, कामता प्रसाद साह, मदन प्रसाद गुप्ता, अनिता गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में कानून, हलवाई वैश्य चेतना मंच के लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री बीनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुरेश पासवान,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, श्री चितरंजन गगन, प्रदेश महासचिव , भाई अरूण कुमार, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता,श्री नंदू यादव, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता, झुग्गी- झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष कुमार भारती श्री उपेंद्र चंद्रवंशी, श्री संजय यादव, मोहम्मद ताहिर, तंजीम अहमद सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मिलन समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक न्याय, गरीबों , शोषितों और वंचितों के हक और अधिकार की लड़ाई राष्ट्रीय जनता दल हमेशा लड़ती रही है ।
नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए वैसी ताकत से समझौता कर लिया है जो देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है और इस तरह के कार्यों को भाजपा के द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है, जो देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है। सभी को मिलकर वैसी ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ना होगा और मजबूती से लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना होगा।
IMG 20250324 WA0016 कानू , हलवाई वैश्य चेतना मंच के सैंकड़ों लोगों ने रणविजय साहू के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की : एजाज अहमदइस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि कानू हलवाई, वैश्य चेतना मंच के श्रीमती अर्चना गुप्ता, जगनारायण साह,कामता साह,मदन गुप्ता, अनीता गुप्ता, सहित सैंकड़ो लोगों ने आज राजद की सदस्यता रसीद के साथ प्रतीक चिन्ह गमछा, फुलों का माला और लालू जी के जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सभी को राजद की सदस्यता ग्रहण करायी गयी और सभी का माला पहनाकर स्वागत किया।