भाकपा– माले पोलिटब्यूरो सदस्य सह बिधान पार्षद MLC कामरेड शशि यादव के नेतृव में 6 सदस्यों बाली टीम
मधुबनी/भाकपा– माले पोलिटब्यूरो सदस्य सह बिधान पार्षद MLC कामरेड शशि यादव के नेतृव में 6 सदस्यों बाली टीम जिसमें , माले जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण, युवा माले नेता मयंक कुमार, बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित, अजित ठाकुर, आलोक भारती शामिल थे।
होली के दिन अरेर थाना के दहिला गांव में 4 युवतीयों को डूब कर हुये हृदय बिदारक मौत एवं 19 मार्च को परौल ईट भट्ठा पर दिवाल गिड़ने से एक मजदूर की हूई दर्दनाक मौत एवं चार मजदूर के घायल होने के दुखद मामला पर पिड़ीत परिवारों से मिलने, बिस्तृत जानकारी एकत्र करने और हरसंभव मदद पहूंचाने के लक्ष्य के साथ पिड़ीत परिवारों से कल्ह देर शाम मुलाकात किया।
सबसे पहले दहिला गांव जहां होली के दिन स्नान करने के क्रम में जहां 4 युवतीयों की मौत की हृदय बिदारक घटना घटी, उसके जड़ में उपजाऊ जमीन को ठीकेदार एवं भूस्वामी द्धारा अत्याधिक गहरा गठ्ठा खोदने ,खुदवाने के बाबजूद उसका घेराबंदी नही कराना प्रमुख कारण है.इस मामले में अभी तक किसी भी पिड़ीत परिवार को कोई सरकारी सहायता नहीं मिलना,ट्रकटर पर लाश को ले जाना और अभी तक गहरा गठ्ठा को घेराबंदी नही करवाना अंचल अधिकारी, बेनीपट्टी एवं शासन प्रशासन की संवेदनहिनता और अपराधिक लापरवाही उजागर होता है।
वही परौल ईट भट्ठा पर दिनांक 19मार्च को दीवाल गिड़ने से नरही के एक मजदूर की दर्दनाक मौत के शिकार पिड़ीत परिवार से मिलने नरही गांव जाया गया।वहां पाया गया कि दिवाल कमजोर हो जाने के बाबजूद भी ईट भट्ठा चलाते रहने के कारण दीवाल गिड़ने जैसी घटनाएं हूई।परंतु हादसे का शिकार मृत मजदूर का पोस्टमार्टम नही देना गंभीर चिंता का बिषय रहा।
उपरोक्त दुखद घटनाओं के आलोक में टीम का नेतृव कर रही बिधान पार्षद MLC कामरेड शशि यादव ने कही कि दहिला गांव में और अन्य जगहों पर भी खोदे गये जान लेवा गठ्ठों को अभीलंब घेराबंदी करवाया जाय,पिड़ीत परिवारो को अबिलंब मुआवजा और सरकारी सहायता दिया जाय, नरही के मृत मजदूर का हादसा पर आधारित मृतु का मृत प्रमाण पत्र निर्गत किया जाय. इन सवालो को बिधान परिषद में उठाने की भी घोषणा की।

