सहकार भारती के द्वारा देवी अहिल्याबाई होलकर का 300 वीं जयन्ती समारोह
मधुबन /वाटिक सभागार मधुबनी में सहकार भारती के द्वारा देवी अहिल्याबाई होलकर जी का 300 वीं जयन्ती समारोह मनाई गई। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य राजेन्द्र पसाद सिंह एवं प्रदेश संगठन प्रमुख राजेश श्रीवास्तव द्वारा दीप-प्रजवलित कर कार्यक्रम का विधिवत संचालन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप में सहकार भारती के पटना महानगर के महिला प्रमुख प्रभा सिंह ने कहा कि यह संगठन महिलाओं में अहिल्याबाई होलकर से – प्रेरणा लेकर समाज में दबे कुचले लोगों का एक समूह बना कर छोटे- छोटे उद्योग कि स्थापना कर अपने जीवन शैली को अच्छे ढंग से जीने के लिए प्रेरित करती है। सहकार भारती इसमें सभी महिलाओं को जड़ने की अपील की है । मखाने बोर्ड के निर्माण में कृषक की भुमिका पर सीता कुमारी( जिला महिला संगठन प्रमुख) के द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजीत कुमार चौधरी (दरभंगा-प्रमंडल संयोजक) का ने किया वही कार्यक्रम का संचालन ड्रा० राजेन्द्र प्रसाद ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिगम्बर (प्रांत संपर्क टोली सदस्य) RSS के जिला प्रचारक बसंत , सीमा जागरण मंच के जिला मंत्री राकेश रौशन, भोगेन्द्र चौधरी , राकेश प्रधान ,सुजित पासवान युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष , दीपक ,कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दीप्ती राउत ( सहकार भारती जिला अध्यक्ष) के द्वारा किया गया ।