लदनियां थाना पर शांति समिति की बैठक
मधुबनी /लदनियां थाना पर शांति समिति का आयोजन किया गया जिसमें रंगोत्सव होली में हुड़दंग एवं उपद्रवियों के खिलाफ रोक लगाने के लिए बैठक की गई ।
अध्यक्षता बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर एवं संचालन थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने की ।
बीडीओ संबोधन में कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारा एवं रंगों का त्योहार है। होली डीजे बजाने एवं अश्लील गीत बजाने एवं होली में हुडंग एवं उपद्रवियों के खिलाफ प्रशासन सख्त है। प्रशासन के आदेश उल्लंघन होने पर दोषी पर त्वरित कार्रवाई होगी। आप लोगों से होली पर्व में शांति एवं सौहार्द वातावरण बनाये रखने में सहयोग का अपील है ।