बिहार

बिहार में 16%आरक्षण की चोरी भाजपा-नीतीश सरकार : तेजस्वी।। 2. जनता दल यु के नेता और जमुई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मो शमशाद आलम अपने सैकड़ो समर्थकों के

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /राष्ट्रीय जनता दल के तत्वाधान में राज्य कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा की 17 महीने कि महागठबंधन सरकार ने 49.5% से आरक्षण सीमा को बढ़ाकर 65% किया था। और इसे केन्द्र की 9वीं अनुसूची में शामिल करवाने का प्रस्ताव महागठबंधन सरकार ने भेजा था। भाजपा और केन्द्र सरकार ने 10 महीने तक इसे 9वीं अनुसूची मे नहीं डाला और बाद मे केस में मामले को फंसाकर 16%आरक्षण से पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, आदिवासी समाज को वंचित कर दिया गया। भाजपा नीतीश सरकार की आरक्षण चोरी के कारण पच्चास हजार के करीब नौकरीयों से लोगो का वंचित कर दिया गया है।
इन्होने ने कहा की 65%आरक्षण के मामले मे माननीय सर्वोच्य न्यायालय में राष्ट्रीय जनता दल इस मामले पर वकील के माध्यम से पैनी निगाह बनाये हुए है। साथ ही हम सड़क से लेकर सदन तक इस मामले को लड़ रहे है और किसी भी कीमत पर आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे। ये हमारा संकल्प और प्रण है।
इन्होने कहा कि गाँधी मैदान में नियुक्ति पत्र देने का आईडीया हमारा था और आज उसी पर नकल करके मुख्यमंत्री जी 51389 नियुक्ति पत्र दिये है। लेकिन इस नियुक्ति पत्र में 16% के आरक्षण की हकमारी और चोरी हुई है। जिस कारण 8222 नौकरी से पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, आदिवासी के आरक्षण को डबल इंजन सरकार खा गई। यें इन वर्गो के साथ अन्याय है। इन वर्गो को न्याय दिलाने के लिए ही आज धरना रखा गया है। हम किसी भी कीमत पर तमिलनाडु के तर्ज पर 65% आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए संघर्ष और आन्दोलन सड़क से लेकर सदन तक जारी रखेंगे। और 16% आरक्षण से वंचित नहीं होने देंगे। क्योंकी महागठबंधन सरकार ने बिहार में जातीय गणना कराकर जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी तय की और बढ़ाकर 65% आरक्षण दिया।
इन्होने कहा कि लगातार बी0पी0एस0सी0 अभियर्थियों के मामले पर न्याय दिलाने के लिए हमने दो-दो चिठ्ठी लिखी, लेकिन मुख्यमंत्री जी इसका कोई जवाब नहीं दियें। ऐसा लगता है कि उन्हे किसी से भी मतलब नहीं रह गया है। वह अपनी कुर्सी बचाने के जुगाड़ में लगे रहते है। 2023 में टी0आर0ई0-1 और 2 में महागठबंधन सरकार ने नियुक्ति पत्र गाँधी मैदान में दिया और टी0आर0ई0-3 का आज जो नियुक्ति पत्र नीतिश जी दे रहें है। वह हमारे ही कार्यकाल के समय का है। हमारें समय में 3.5 लाख नियुक्तियां जो बकाया थी, उसे ही आज ये लोग बाँट रहे हैं। इन्होने ने कहा की भाजपा आरक्षण चोर और आरक्षण खोर है। साथ ही संविधान लोकतंत्र विरोधी है और आरक्षण का विरोध इनकी पहचान रही है। बिहार में गरीबी, पलायन, मंहगाई पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। सिर्फ गरीबों, पिछड़ो, अतिपिछड़ो, दलितो, आदिवासियों, अल्पसंख्यको और महिलाओं पर अत्याचार करने वाली सरकार बिहार में चल रही है, तेजस्वी इन वर्गो के हक और अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ेगा।
राजद कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना की अध्यक्षता पटना जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक दीना नाथ सिंह यादव ने कि जबकि संचालन पटना महानगर अध्यक्ष महताब आलम ने की।
इ IMG 20250309 WA0040 बिहार में 16%आरक्षण की चोरी भाजपा-नीतीश सरकार : तेजस्वी।। 2. जनता दल यु के नेता और जमुई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मो शमशाद आलम अपने सैकड़ो समर्थकों केस अवसर पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी, राष्ट्रीय महासचिव श्री जय प्रकाश यादव, सासंद श्री संजय यादव, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, सुरेश पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार, मुजफ्फर हुसैन राही, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, उदय मांझी, अरूण यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, मदन शर्मा, अरविन्द सहनी, डाॅ0 अनवर आलम, अनील कुमार साधु, राजेश यादव, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, नन्दु यादव, फैयाज आलम कमाल, प्रमोद कुमार राम, निर्भय कुमार अम्बेडकर, महेन्द्र विद्याथी, कुमर राय, रीतु जयसवाल, डाॅ0 मोहित कुमार, डाॅ0 कुमार राहुल सिंह, भाई अरूण कुमार, बल्ली यादव, के0डी0 यादव, डाॅ0 प्रेम कुमार गुप्ता, देवकिशुन ठाकुर, सलमान अख्तर, प्रदीप मेहता, श्यामनन्दन पासवान, जेम्स यादव, सरदार रंजीत सिंह, मनोज सिंह, उपेन्द्र चंन्द्रवंशी, कृष्णा ठाकुर, दिनेश पासवान, अमरेन्द्र चैरसीया, अरूण कुमार सिंह, विक्की आलम, भोला सिंह, अफरोज आलम, मुस्ताक अहमद, सिवेन्द्र ताँती, गणेश कुमार यादव, ओम प्रकाश चैटाला, रोहीत यादव, नमीता नीरज सिंह, रीणा चैधरी, शैलेश यादव सहित सैकड़ो की संख्या में राजद के नेता-कार्यकर्ता धरना में शामित हुए।

 

2.जनता दल यु के नेता और जमुई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मो शमशाद आलम अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ राजद में 

IMG 20250309 WA0053 बिहार में 16%आरक्षण की चोरी भाजपा-नीतीश सरकार : तेजस्वी।। 2. जनता दल यु के नेता और जमुई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मो शमशाद आलम अपने सैकड़ो समर्थकों केबिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में जनता दल यु नेता नेता और जमुई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मो शमशाद आलम ने अपने सैकड़ो के समर्थकों के साथ लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्यों से प्रभावित होकर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मंत्री श्री विजय प्रकाश यादव के समक्ष , पूर्व विधायक डॉ अनवर आलम, श्रीमती सावित्री देवी,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद और मुंगेर प्रभारी श्री महेंद्र विद्यार्थी की उपस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की ।
इस अवसर पर मिलन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि इन सभी ने सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए बड़ी संख्या में जनता दल छोड़कर आज राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए हैं ,इन सभी का स्वागत है। इन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जी ने हमेशा सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने का काम किया है और देश में गंगा जमुनी संस्कृति को मजबूती प्रदान करने के लिए जो कार्य किया,वह अविस्मरणीय है।
इन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए वैसी ताकत से समझौता कर लिया है जो देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है। और इस तरह को कार्यो को भाजपा के द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है जो देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है। बिहार में इस तरह के माहौल को हम सभी मिलकर समाप्त करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव श्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू प्रसाद जी के विचारों और तेजस्वी जी के द्वारा 17 महीने में किए गए कार्यों से प्रभावित होकर ही आज बड़ी संख्या में जमुई के लोग राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए हैं ,सभी काम स्वागत करते हैं। और आशा करते हैं कि बिहार की राजनीति को धार देने में और तेजस्वी जी के नेतृत्व को मजबूत करने में इन सभी का बड़ा योगदान और सहयोग रहेगा।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया मो शमशाद आलम और उनके सैकड़ो समर्थकों को राजद का सदस्यता रसीद के साथ, प्रतीक चिन्ह का गमछा, टोपी और लालू प्रसाद जी के जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव और विजय प्रकाश ने सम्मानित किया और इन सभी को राजद की सदस्यता ग्रहण कराई।
इस अवसर पर इनके साथ जनता दल यु के नेता श्री अशोक कुशवाहा, मो रुस्तम ,मो जावेद आलम, मोअतिकुर रहमान ,मोअरमान, गुड्डू शाह ,हसनु शाह,मो तनवीर लोहरा, मो रमजु मलिक, मो चंदू मलिक, मो महबूब आलम सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता,श्री कुमर राय, श्री बल्ली यादव,श्री प्रमोद कुमार राम,श्री निर्भय कुमार अंबेडकर, श्री त्रिवेणी यादव, सलमान खुर्शीद, श्री उपेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।