दिल्लीक्राइम

पुलिस महिला सिपाही से दुष्कर्म पहले फिल्म दिखाया व लूटी आबरू गर्भवती कर छोड़ा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

दिल्ली / वजीराबाद इलाके में दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल ने विभाग के ही एक कॉन्स्टेबल पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर वजीराबाद थाने में आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल रोहतक की रहने वाली है। उसकी शादी दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल से हुई थी। 2018 में पति की मौत के बाद वर्ष 2019 में उसे दिल्ली पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल अनुकंपा नियुक्ति मिली। एफआईआर के अनुसार, वर्ष 2022 में आईपीएल मैच की ड्यूटी के दौरान पीड़िता की मुलाकात रोहतक के ही रहने वाले कॉन्स्टेबल मोनू से हुई। मोनू सिक्योरिटी लाइन में तैनात था। एक ही इलाके के होने के कारण उन दोनों में बातचीत होने लगी।

पीड़िता ने बताया कि बीते साल दिसंबर में वह अपनी सहेली और उसके पति के साथ फिल्म देखने गई थी। उनके साथ कॉन्स्टेबल मोनू भी था। फिल्म देखने के बाद मोनू भी पीड़िता के वजीराबाद स्थित फ्लैट पर आ गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
जब वह गर्भवती हो गई तो उसने इसकी जानकारी मोनू को दी। जिस पर मोनू ने उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने मोनू के खिलाफ थाने में शिकायत की पुलिस ने पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल का मेडिकल कराने के बाद उसका बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिससे दिल्ली पुलिस में खलबली मची हुई है।