बिहार

पूर्व जिला पार्षद जहांगीर अली  RJD से इस्तीफ़े के बाद थामा जदयू में

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी के पूर्व जिला पार्षद सह राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रह चुके जहांगीर अली आज जेडीयू में वापसी हो गई है। पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद अगस्त में उन्होंने RJD से इस्तीफा दिया था।

प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के समक्ष उन्होंने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। जेडीयू में शामिल होने पर पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि मैं काम करना चाहता हूं और नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जो काम पर ध्यान देते हैं।

राजद में कार्यकर्ता की कोई पूछ नहीं है । यहां परिवारवाद हावी है और पैसों के बल पर टिकट दिया जाता है।

सूत्रों के अनुसार जहांगीर अली राजद के टिकट पर झंझारपुर पार्लियामेंट से चुनाव लड़ना चाहते थे टिकट नहीं मिलने से नाराज जहांगीर अली ने पिछले साल अगस्त में पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था।

जदयू में शामिल होने पर राज्यसभा सांसद संजय झा, महिला प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष डॉ भारती मेहता, परिवहन मंत्री शीला मंडल, विधायिका मीना कामत , विक्रमशिला यादव, संगीता ठाकुर, भरत ठाकुर, दिगंबर मिश्र सहित कई लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।