क्राइमस्वास्थ्य

लदनिया में कई सालों से संचालित अवैध दो नर्सिंग – होम सिल

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /भारत – नेपाल सीमा अवस्थित लदनिया प्रखंड अंतर्गत पिपराही गांव में संचालित अवैध रूप से चला रहे दो नर्सिंग – होम को सील किया गया है।

इस  संबंध में पूछे जाने पर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अमन कुमार  ने कहा कि पिपराही गांव में अवैध रूप से चला रहे रेखा नर्सिंग – होम और राम जानकी नर्सिंग- होम  को सील किया गया है। जिससे लदनियां क्षेत्रों में चला रहे नर्सिंग होम वाले को नींद उड़ गया है।