SSB की विशेष जाँच एवं छापेमारी में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं की बरामदगी चार आरोपी गिरफ्तार
मधुबनी/48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB), जयनगर एवं बिहार पुलिस ने श्री विवेक ओझा, उप-कमांडेंट (प्रचालन), 48वीं वाहिनी की सटीक सूचना के आधार पर नेपाल सीमा के पास विशेष जाँच अभियान एवं छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं को जब्त किया। यह कार्यवाही बॉर्डर पिलर संख्या 284/35 से 1 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में संतोष मंडल और रोशन की दुकान पर की गई । इस दौरान टीम ने नेपाल तस्करी के लिए ले जाई जा रही दवाओं को जब्त किया ।
जब्त वस्तुओं का विवरण:
1. ट्रिप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड और कोडीन फॉस्फेट कफ सिरप (100 एमएल) – 16 बोतल।
2. कोडीन फॉस्फेट और ट्रिप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड कफ सिरप (100 एमएल)-42 बोतल
3. नाइट्राजेपाम टैबलेट आईपी 10 एमजी (नाइट्रावेट-10)-133 टैब
4. स्पास्मो-प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सूल कुल-488 कैप्सूल
5. नाइट्राजेपाम टैबलेट आईपी 10 एमजी (नाइट्रोसन-10)- 15 टैबलेट
6. नाइट्राजेपाम टैबलेट आईपी 10 एमजी (1-पीएएम-10)- 370 नग टैबलेट
7.रेडमी 10 मोबाइल: 01 नंबर
8. रेडमी 10 प्राइम मोबाइल:01 नंबर
9. मोटो जी मोबाइल-01 नंबर
10. नेपाली मुद्रा 500 X3-1500, 100 X6-600
11. BAJAJ PULSAR 220 F (REGT NO:- प्रदेश 202 002 प 1541)
चेसिस नं-MD2A13EY2KCD86081, इंजन नं-DKYCKD70981
गिरफ्तारी
1. सुरेंद्र कुमार महतो, उम्र-38 वर्ष, पुत्र-सरजुग महतो, निवासी ग्राम-मिथिला नगर पालिका वार्ड नं. 02 जिला. धनसुहा, नेपाल
2 वीरेंद्र कुमार शाह, उम्र: 25 वर्ष, पुत्र पलटू शाह, ग्राम: नागराईन, वार्ड नंबर: 02, जिला धनसुहा, नेपाल
3. राम उदार राऊत, उम्र: 33 वर्ष, पुत्र राम रिजन राऊत, निवासी ग्राम नगारायण, वार्ड नंबर: 04, जिला धनसुहा, नेपाल।
4. विद्यासागर महतो, उम्र 32 वर्ष, पुत्र मनोज कुमार महतो, निवासी ग्राम: नागराईन, वार्ड नं: 03, जिला धनसुहा, नेपाल को गिरफ्तार किया गया है।
जब्त सामग्री एवं गिरफ्तार व्यक्तियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना हरलाखी, जिला मधुबनी (बिहार) को सुपुर्द करने की प्रक्रिया जारी है ।
48वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री हरेंद्र सिंह ( द्वितीय कमान अधिकारी) ने इस सफल अभियान पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा: हमारा बल राष्ट्र की सुरक्षा और सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है । हमारी टीम ने मुस्तैदी और बहादुरी से इस अभियान को अंजाम दिया, जिससे मादक पदार्थों की तस्करी पर एक और कड़ा प्रहार हुआ है । मैं इस अभियान में शामिल सभी अधिकारियों और जवानों को बधाई देता हूँ और जनता से अपील करता हूँ कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी देकर कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अपना योगदान दें ।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि SSB और बिहार पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों में गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्क और सक्रिय हैं । इस तरह के अभियानों से नशा तस्करी पर अंकुश लगेगा और समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे ।