48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा जयनगर क्षेत्र में तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
मधुबनी/48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा चौकी कमला के जवानों ने 03 मार्च 2025 को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में नेपाल से भारत तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब और एक स्कूटी जब्त की है।
जब्ती का विवरण
सीमा स्तंभ संख्या 270/15 से लगभग 200 मीटर भारत की तरफ, समय लगभग 2010 बजे नाका चेकिंग ड्यूटी के दौरान नेपाल से भारत तस्करी करने के क्रम में।
*• जब्त वस्तुएं* :
• मैक डॉवेल नंबर 1: 38 बोतलें (180 मिली प्रति बोतल) – कुल 6.840 लीटर
• बीयर: 26 बोतलें (500 मिली प्रति बोतल) – कुल 13 लीटर
• ब्लैक ओक क्वार्टर: 46 बोतलें (180 मिली प्रति बोतल) – कुल 8.28 लीटर
• ब्लैक ओक हाफ: 15 बोतलें (275 मिली प्रति बोतल) – कुल 5.625 लीटर
• गौरब सोफी: 87 बोतलें (180 मिली प्रति बोतल) – कुल 15.66 लीटर
• ब्रिक्स ग्रेन: 1 बोतल (180 मिली)
• एनटॉर्क 25 स्कूटी: 1 नग
• *गिरफ्तारी*
01 भारतीय नागरिक
अमित कुमार साह, पिता दिनेश कुमार साह, गाँव मनियरीया , थाना खाजौली जिला मधुबनी (बिहार )
• पार्टी कमांडर सहायक उप निरीक्षक एवं 5 अन्य जवान।
जब्त की गई सभी शराब की बोतलें , बरामद स्कूटी, एवं गिरफ्तार तस्कर को पुलिस स्टेशन जयनगर को सौंप दिया गया हैं।
48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए उनकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
श्री विवेक ओझा कार्यवाहक कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने कहा कि यह अभियान तस्करी गतिविधियों पर लगाम लगाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

