बजट- सत्र के प्रारंभिक सम्बोधन में स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सभी मंत्रीगण, सभी सदस्यों को स्वागत करते हुए ।। सदन के बहुमूल्य सुझावों एवं साकारात्मक विमर्श से बिहार की प्रगति को बल मिलेगा : राज्यपाल।।
बिहार विधानसभा बजट सत्र के प्रारंभिक सम्बोधन में स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सभी मंत्रीगण, सभी सदस्यों को स्वागत करते हुए कहा कि बजट सत्र बिहार के आर्थिक, समाजिक और विकास संबंधित नीतियों के निर्धारण का एक महत्वपूर्ण मंच होंगा।हमारी जिम्मेदारी है कि इस सत्र को सार्थक और उपयोगी बनाये, ताकि प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं को पूरा किया जा सके।
उन्होंने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का पवित्र मंदिर है जहां जनहित से जुड़े विषयों पर गहन विचार विमर्श होता है। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि सदन की मर्यादा एवं गरिमा को बनाए रखें।स्वस्थ बहस और तर्क वितर्क लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा है लेकिन यह आवश्यक है कि चर्चा मर्यादित और परिणामपरक हों। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बहुमूल्य सुझाव व विचार सदन में रखें ताकि जनहित में ठोस निर्णय लिया जा सकें।सदन में अनुशासन और शिष्टाचार बनाये रखें। किसी भी मुद्दे पर असहमति को तर्कसंगत और मर्यादित भाषा में प्रस्तुत किया जायें जिससे सदन की गरिमा बनी रहें। उन्होंने गत दिनों विधायी निकायों का सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि आप सब की सहभागिता ने नई उंचाई प्रदान की है। संवैधानिक मूल्यों और आम जन तक पहुंचाने में विधानसभा की भूमिका पर विमर्श हुए।विधायी संस्थाओं में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर सहमति बनी। राज्यों की प्रतिनिधियों ने अपने अपने राज्यों की संसदीय प्रक्रियाओं को साझा किया।
2.सदन के बहुमूल्य सुझावों एवं साकारात्मक विमर्श से बिहार की प्रगति को बल मिलेगा : राज्यपाल
पटना / विहार विधानमंडल बजट सत्र के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि राज्य की खुशहाली एवं बहुआयामी विकास की कामना करता हूं। इस सत्र में वित्तीय विधायी एवं एवं अन्य विकासात्मक कार्य सम्पन्न होने हैं विधानमंडल के सभी सदस्यों से बिहार के विकास के लिए रचनात्मक भूमिका अदा करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि आपके बहुमूल्य सुझावों एवं सकारात्मक विमर्श से बिहार की प्रगति को वल
मिलेगा। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 2005 के बाद राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने के बाद राज्य में कानून का राज़ के साथ लगातार विकास के नये आयाम गढ़ रहा है ।
राज्य सरकार ने हमेशा सुशासन एवं न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है जिसका अर्थ है कि सभी क्षेत्रों का विकास एवं सभी वर्गों का उत्थान। शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली, सड़क एवं पेयजल आदि क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया गया है। अब किसी तरह के डर एवं भय का वातावरण नहीं है तथा राज्य में प्रेम, भाईचारे एवं शांति का माहौल है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून का राज्य बनाये रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार द्बारा अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए सभी आयामों पर योजनाबद्ध तरीके से काम किया गया है।हर थाने के कार्य को दो हिस्सों में बांटा गया है तथा पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारीयों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है ताकि ठीक ढंग से कार्रवाई हो सकें। पुलिस के लिए वाहन एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराई जा रही है उन्होंने आगे केन्द्र सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि एक फरवरी को केन्द्र सरकार ने संसद में बजट प्रस्तुत किया गया है इस बजट में बिहार राज्य के विकास में सहयोग के लिए कई घोषणाएं की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों एवं कार्यक्रमो से स्पष्ट है कि सरकार न्याय के साथ विकास के मूलमंत्र को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी क्षेत्रों एवं सभी वर्गों के उत्थान के लिए सतत् प्रयत्नशील है। मुझे विश्वास है कि वर्तमान सत्र में वित्तीय एवं विधायी कार्यों के साथ साथ राज्य के सर्वांगीण विकास के मुद्दों पर सार्थक विमर्श होगी जो राज्य के विकास में सहायक होंगी। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि मुझे भरोसा है कि सभी सदस्य जिम्मेदारी के साथ सत्र के संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इसके लिए सभी सदस्यों को एवं मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं।