बिहार

महाशिवरात्रि पर महादेव की बारात में झूमे श्रद्धालु

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड में भव्य आयोजन किया गया। पूरे क्षेत्र में शिवभक्ति का माहौल देखने को मिला। विभिन्न स्थानों से निकली शिव बारातों ने पूरे प्रखंड को भक्तिमय बना दिया। हर-हर महादेव के गगनभेदी नारों से माहौल गूंज उठा, और श्रद्धालु झूमते-नाचते महादेव की बारात में शामिल हुए।

श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया। शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना की गई, और जगह-जगह भंडारों का आयोजन भी किया गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुलूसों के साथ नजर आया और आमजन से शांति व व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता रहा।

महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने व्रत रखा, रुद्राभिषेक किया और भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना की। इस भव्य आयोजन ने पूरे क्षेत्र को शिवमय बना दिया।