10वी एवं 12 वी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 27एवं 28फरवरी 2025 को नियोजन कैंप
मधुबनी/श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार एवं जिला नियोजनालय, मधुबनी के तत्वाधान में जिला परिषद कार्यालय परिसर में दिनांक-27फरवरी 2025 कोGovernmentHigh School campus, सिमरी, मेन रोड मधुबनी में एक दिवसीय नियोजन कैम्प आयोजन किया जा रहा है जिसमें “Svatantra Micro Finance के. द्वारा 50 रिक्तियों के विरूद्ध Field Officer तथा 28 फरवरी 2025 को Life Computer (BSDC Sarso pahi) Pandaul, Madhubani में एक दिवसीय नियोजन कैम्पस का आयोजन किया जा रहा हैं Home Town के लिए युवकों के बीच साक्षात्कार का आयोजन किया जाना है। जिसमें Chaitanya Finance के द्वारा 50 रिक्तियां के विरुद्ध Field Executive पद हेतु Home District के लिए युवकों के बिच साक्षात्कार का आयोजन किया जाना है जिसमें 10वी एव 12वी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति किया जाएगा। जिसके लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18- 30वर्ष निर्धारित किया गया है, तथा चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 12,000/- से 18,000/ + Incentive+ Medical &Fuel दिया जाएगा।
जिला नियोजन पदाधिकारी, मृणाल कुमार चौधरी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस नियोजन कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थिंयों का Ncs Portal (www.ncs.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। तथा आवेदक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ-साथ अपना बॉयोडाटा एवं पासपोर्ट साईज फोटो साथ में आवश्य लाएं। उन्होंने बताया कि इस नियोजन कैम्प में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा व्यय देय नहीं होगा।