शिव शक्ति स्टील कॉर्नर का भव्य शुभारंभ
मधुबनी / खुटौना बाजार स्थित पीडब्लूडी आईबी के समीप शिव शक्ति स्टील कॉर्नर (पूर्व में जामुन साह की पुरानी दुकान) का सोमवार को विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
प्रतिष्ठान के संस्थापक जामुन साह ने बताया कि यह दुकान उनके दादा-परदादा के समय से लोगों की सेवा कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता करना उनकी प्राथमिकता रही है। खुटौना बाजार स्थित वासुदेव स्थान के पास इस प्रतिष्ठान की पहली शाखा स्थापित की गई थी, जो क्षेत्र की सबसे पुरानी और विश्वसनीय दुकानों में से एक है। ग्राहकों का इस प्रतिष्ठान पर अटूट विश्वास है, जिससे यहां की खरीदारी लगातार बढ़ रही है।
शुभारंभ के अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रतिष्ठान को शुभकामनाएं दीं। इनमें मैथिली साहित्यकार पुरस्कार से सम्मानित डॉ. महेंद्र नारायण राम, मुखिया कपिलेश्वर यादव,डॉ. पीतांबर साह, दीपक पटवा, प्रो. श्रवण मंडल, समाजसेवी बिमल कुमार आनंद, वरिष्ठ पत्रकार मोती लाल मुखिया, संजय शौर्य, पिंकी झा, आर्या झा, राशिद रजा, गोपाल कुमार नेगी, बिंदेश्वर चौधरी, चंदन साह, नारायण कुमार, सोनी यादव सहित अन्य विशिष्ट लोग शामिल रहे।
समारोह में उपस्थित लोगों ने शिव शक्ति स्टील कॉर्नर की विश्वसनीयता और उत्कृष्ट सेवा की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के सबसे भरोसेमंद प्रतिष्ठानों में से एक बताया।