राम उदगार कामत (उर्फ) पहाड़ी कुमरखत पश्चिमी पंचायत का जदयू पंचायत अध्यक्ष बने
मधुबनी/बाबूबरही विधानसभा सभा के लदनियां प्रखंड अंतर्गत कुमरखत पश्चिमी पंचायत का जदयू पंचायत अध्यक्ष राम उदगार कामत उर्फ (पहाड़ी) को बनाया गया । राम उदगार कामत ने कहा कि पार्टी और विधायक का जो दिशा निर्देश होगा उसको पालन किया जाएगा।
वही विधायक ने कहा की प्रखंड सहित पंचायत में जदयू को मजबूत मिलेगा।
विधायक मीणा कामत , हरिनारायण सहनी , कारी ठाकुर , राजा चौधरी , राजदेव सिंह , चांद कामत , बिनोद कुशवाहा , बिन्दु कामत , उमेश कामत , बिनोद कामत , , दुःखी पासवान , किशोरी पासवान , विजय कुमार राम , मंजू राय , ,हरिओम सिंह, रामवृक्ष सिंह ,बिंदेश्वर भंडारी, विधायक प्रतिनिधि रामप्रसाद सिंह एवं अन्य जेडीयू कार्यकर्ता ने बधाई दी।