राजद का राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ0 तनवीर हसन साहब ने पदभार ग्रहण किया
पटना/राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता, पूर्व बिहार बिहार परिषद सदस्य डाॅ0 तनवीर हसन साहब ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में राजद के राज्य कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। उक्त जानकारी देते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बताया कि डॉ0 तनवीर हसन साहब को राजद द्वारा चौथी बार राज्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाये जाने पर राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। पदभार ग्रहण उपरांत राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन के उपस्थिति में डॉ0 तनवीर हसन साहब का पार्टी नेताओं द्वारा बुके भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
स्वागत एवं अभिनंदन करने वालों में पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनवर पाशा, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव फैयाज कमाल, भाई अरुण कुमार, बल्ली यादव, मदन शर्मा, प्रमोद राम, राजद शिक्षक प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष प्रो0 कुमर राय, उपेंद्र चंद्रवंशी,सैयद लकायत हसन, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, अभिनाश शर्मा, निरंजन चंद्रवंशी सहित दर्जनों पार्टी नेता थे।