बिहारनौकरीसंस्कृति

इंटर , दसवीं एवं आई टी आई पास अभ्यर्थियों के लिए 22 फरवरी को आयोजित होगा नियोजन कैंप ।।2. 24 फरवरी को  वसंत पंचमी महोत्सव का होगा आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार एवं जिला नियोजनालय, मधुबनी के द्वारा Jems ITI दो मंठा बहुवारा, जिला परिषद कार्यालय परिसर में दिनांक-22 फरवरी 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ” Quess Corp PVT.Ltd. द्वारा 30 रिक्तियों के विरूद्ध Trainee पद हेतु पंजाब एवं गुजरात के लिए युवक /युवती अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाना है। जिसमें 10वीं , 12वी एवं ITI उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति किया जाएगा। जिसके लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18- 30 वर्ष निर्धारित किया गया है, तथा चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 12,000/- से 15,000- एवं T.A ,D.A भी जाएगा,जिला नियोजन पदाधिकारी, मृणाल कुमार चौधरी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस नियोजन कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थिंयों का Ncs Portal (www.ncs.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। तथा आवेदक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ-साथ अपना बॉयोडाटा एवं पासपोर्ट साईज फोटो साथ में आवश्य लाएं। उन्होंने बताया कि इस नियोजन कैम्प में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा व्यय देय नहीं होगा।

 

2. 24 फरवरी को  वसंत पंचमी महोत्सव का होगा आयोजन

24 फरवरी 2025 को नगर भवन , मधुबनी में वसंत पंचमी महोत्सव का होगा आयोजन* कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 24 फरवरी 2025 को नगर भवन , मधुबनी में वसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत कवि सम्मेलन, लोक नृत्य (चौमासा), लोक गायन – जोगीरा एवं होली गीत, शास्त्रीय गायन एवं वादन एवं वुडेन प्रोडक्ट, सिक्की ,यूटिलिटी प्रोडक्ट ,सुजनी आदि का प्रदर्शनी लगाया जायेगा ।
इसके अलावा टेराकोटा वर्कशॉप तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा ।
जानकारी देते हुए ज़िला कला एवं संस्कृति नीतीश कुमार ने बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता का विषय मधुबनी जिला की विरासतें होगी । इससे संबंधित तीन सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ्स दिनांक 23.2.2025 तक ईमेल आईडी- [email protected] पर जमा करना होगा । इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹5000, द्वितीय स्थान वाले को ₹3000, तृतीय स्थान वाले को ₹2000 तथा चतुर्थ से अष्टम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को पांच ₹500 की राशि प्रदान की जाएगी । अंतिम प्रदर्शनी नगर भवन मधुबनी में 24 फरवरी 2025 को 12 बजे मध्याह्न से की जाएगी ।
इसके अलावा दो दिवसीय टेरीकोटा वर्कशॉप का आयोजन दिनांक 22 और 23 फरवरी 2025 को मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ में प्रशिक्षक रामकुमार पंडित के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा । इसके पंजीकरण के लिए प्रतिभागियों को अपना नाम, माता का नाम, उम्र ,पता, मोबाइल नंबर ईमेल नंबर के साथ दिये गये ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर – 9931784826 पर संपर्क करना होगा । वर्कशॉप में बनाए गए कलाकृतियों का दिनांक 24 फरवरी 2025 को नगर भवन टाउन हॉल में अंतिम रूप से प्रदर्शन किया जाएगा ।पंजीकरण एवं वर्कशॉप निशुल्क है और साथ ही ऑन स्पॉट पंजीकरण दिनांक 22 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजन स्थल पर किया जा सकता है।