बिहार

समाजसेवी अवधेश सिंह समाज के लिए प्रेरणास्रोत : नंदकिशोर यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहटा /समाजिक न्याय के क्रांतिकारी ,प्रखर समाजवादी नेता सह शिक्षा प्रेमी स्व अवधेश सिंह संघर्ष इमानदारी को अपने जीवन में अपनाकर विश्वास और सहयोग की भावना को प्रेरित किया ।

उनके द्बारा समाज में किये गये कार्य प्रेरणास्रोत हैं ये बातें बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बीआरएस यादव कालेज कन्हौली के प्रांगण में समाजसेवी अवधेश सिंह यादव की आदम कद प्रतिमा का अनावरण करते हुए कही, उन्होंने कहा कि वे शिक्षा के उत्कृष्टता बनायें रखने में निरंतर प्रयास करते रहे जिससे किसानों, कार्यकार्ताओ, एवं आमलोगों के प्रति अपने लगाव व प्रेम के कारण वह आम जनमानस में छा ही नहीं गये‌ वल्कि सभी के दिलों दिमाग में रस-वस गये। जिसका कारण यह है कि उनका कार्यकर्ताओं, समाज के प्रति बहुमूल्य योगदान, सरल विचार और समाजवादी चिंतन लोगों के प्रति संवेदना है । पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि अवधेश बाबू के सामाजिक जीवन के कार्यों से कार्यकर्ताओ , राजनीतिक, सामाजिक, दलित पिछड़े, एवं शोषित वर्ग उनका ऋणी है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि उनके कार्य, विचार,सरल भाषा -शैली,रहन – सहन एवं विनम्र स्वभाव आदि उनका समाजिक जीवन में कोई तोड़ नहीं है वैसे महान् विभूति, राजनीतिक चिंतक , समाजिक विचारधारा के मजबूत स्तम्भ के रूप में याद किए जायेंगे। पूर्व विधायक श्रीकांत निराला ने कहा कि समाजिक आंदोलन से निकल कर राजनीति के सभी विद्याओं में अपनें आपको अव्वल साबित करने में सफल रहे। उन्होंने समाज में सभी के बराबरी का हक़ मिलें इसके लिए अपना जीवन सर्वस्व न्यौछावर करने में पिछे नहीं हटे। ऐसे महान समाजिक कार्यकर्ता हमेशा याद किये जाते रहेंगे। पूर्व विधायक प्रो सूर्यदेव त्यागी ने कहा कि उनके द्बारा किये गये कार्य समाज में बेमिसाल व कृतिमान है वे समाजिक, राजनीतिक सुखियो में रहते हुए अभावग्रस्त जीवन में भी लाचार, गरीबो , शोषितों को सहायता करते रहे।

उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद कर बताये मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समारोह की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार ने तथा संचालन प्रो परमेश्वर ठाकुर ने स्वागत भाषण कालेज के प्राचार्य प्रो उमेश प्रसाद ने किया।उपस्थित लोगों में पूर्व सांसद प्रकाश चंद्र, निखिल आनंद, चंद्रमा सिंह यादव, यमुना यादव, प्रो सुदामा प्रसाद यादव,प्रो बेनी माधव सिंह,प्रो रामबाबू राय,प्रो धर्मपाल सिंह,प्रो कृष्ण कुमार सिंह,सहदेव राय, मदन मस्ताना, ललित कुमार, विरेंद्र कुमार सिंह , सुभाष यादव, जदयू अध्यक्ष राजू यादव, जीतेन्द्र कुमार, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।