112 पुलिस की बर्बरता, शराब के नशे में टूल ग्रामीण चौकीदार के कहने पर फौरन पहुंची ग्रामीणों का आरोप
मधुबनी/खुटौना थाना क्षेत्रों में डायल 112 पुलिस की मनमानी और बर्बरता की घटनाएं सामने आती रहती हैं।
ग्रामीण चौकीदार शराब के नशे में टूल होकर डायल 112 को बुलाया और तीन घरों में बलपूर्वक शराब की तलाशी करवाई। ये मंगलवार देर शाम, खुटौना प्रखंड की नहरी पंचायत के छोटा उढ़वा दोनवारी में लौकहा थाने की डायल 112 पुलिस टीम, ग्रामीण चौकीदार के कहने पर शराब की तलाश में तीन घरों में जबरन घुस गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस ने घरों में बलपूर्वक प्रवेश किया और बर्बरता दिखाई, हैरान करने वाली बात यह रही कि पुलिस टीम में कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी, जबकि घरों में महिलाएं भी थीं,पुलिस ने घर में घुसकर रखे सामानों को तितर-बितर कर दिया।
हालांकि, पुलिस को किसी भी तरह की शराब बरामद नहीं हुई और खाली हाथ लौटना पड़ा। जब ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, तो डायल 112 की टीम भागने को मजबूर हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब किसी भी प्रकार की आपदा या अन्य घटना घटित होती है, तो डायल 112 पुलिस ससमय नहीं पहुंच पाती, लेकिन शराब की खबर पाकर तुरंत सक्रिय हो जाती है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि ग्रामीण चौकीदार खुद ही शराब के नशे में था और लोगों को गालियां दे रहे थे। जबकि बिहार में लागू शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने का एक और उदाहरण बन गई है। इस मामले को लेकर पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
इस संबंध में स्थानीय संववाददाता फुलपरास एसडपीओ से जानकारी जुटाने की कोशिश की तो फोन रिसीव नहीं किए। अब देखना यह होगा कि इस घटना पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है और क्या दोषी पुलिसकर्मियों एवं नशे में पाए गए चौकीदार पर कोई सख्त कदम उठाया जाता है या नहीं।