बिहार

जदयू विधायक मीणा कामत ने  एसएमजे काॅलेज परिसर में बने पुस्तकालय भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/लदनिया प्रखंड के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक मीना कामत ने  एसएमजे काॅलेज खाजेडीह के परिसर में बने पुस्तकालय भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया।

भवन का निर्माण विधायक ऐच्छिक कोष के पन्द्रह लाख की राशि से कराया गया है। इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. शशिभूषण सिंहा ने पाग, दोपटा व माला से उनका स्वागत किया।

IMG 20250212 WA0012 जदयू विधायक मीणा कामत ने  एसएमजे काॅलेज परिसर में बने पुस्तकालय भवन का उद्घाटन फीता काटकर कियाकार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि भवन का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने के लिए पूर्व प्राचार्य प्रो.रामप्रसाद सिंह बधाई के पात्र हैं। कहा कि पुस्तकालय बनने से पुस्तकें संरक्षित होती हैं और संरक्षित पुस्तकों में हमारी सभ्यता व संस्कृति संरक्षित रहती हैं।

मौके पर पूर्व प्राचार्य प्रो.रामप्रसाद सिंह, बिंदु कामत,भागवत ठाकुर, कारी ठाकुर, विजय राम, रामवृक्ष सिंह, वीरेन्द्र कामत, केशवर सिंह, हरिओम सिंह, प्रो. उपेंद्र सिंह, चांद कामत, केशव सिंह, रामसुन्दर सिंह, दुःखी पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।