दो मोटर साइकिल पर 133 लीटर नेपाली देसी एवं अंग्रेजी शराब बरामद
मधुबनी/लदनियां थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर अपर थाना अध्यक्ष कार्तिक भगत एवं पुलिस बल के तहत समकालीन अभियान में लगे पुलिस को स्थान पर भेजा।
समकालीन अभियान में शामिल अपर थाना अध्यक्ष कार्तिक भगत ने थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार के सूचना पर विशेष समकालीन अभियान में शामिल पुलिस बल के साथ बुधवार को करीब दिन के दस बजे पद्मा गांव के थनही पोखरा के पास अलग अलग दो मोटर साइकिल पर 133 लीटर नेपाली देसी एवं अंग्रेजी शराब पकड़े जाने की बात सामने आया है। जबकि पुलिस गाड़ी आते देख शराब धंधेबाज बाइक पटककर भागने में सफल रहा।
थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने पूछने पर कहा कि बुधवार को सूचना पर अपर थाना अध्यक्ष कार्तिक भगत विशेष समकालीन अभियान में गस्ती में निकला था। उन्होंने सूचना पर दलबल के साथ पद्मा गांव के थनही पोखरा के पास पहुंचा। दोनों शराब धंधेबाज शराब लदा बाइक पटककर भागने में सफल रहा। पकड़ा गया दोनों बाइक पर अलग अलग नेपाली देसी 115 लीटर 200 ग्राम एवं 17 लीटर 500 ग्राम अंग्रेजी शराब था।
उन्होंने कहा अपर थाना अध्यक्ष कार्तिक भगत के आवेदन पर 12 फरवरी 025 को कांड संख्या-42/ 025 अंकित किया गया है। केस में नीतीश कुमार यादव पिता रामबाबू यादव को नामजद बनाया गया है। एक अन्य आरोपी को भी चिन्हित कर लिया गया है। दोनों आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

