जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता ने महादेव मंडल को दी श्रद्धांजलि // 2. शिक्षक की बाइक चोरी लोगों में आक्रोश
मधुबनी/खुटौना प्रखंड में जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता ने सोमवार को संतनगर पहुंचकर बेंगलुरु में स्थापित व्यवसायी हीरालाल मंडल के पिता स्व. महादेव मंडल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा में भारती मेहता ने स्व. महादेव मंडल के समाज सेवा के कार्यों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने गरीब बच्चों की शिक्षा, बेटियों की शादी और जरूरतमंदों की सहायता में अहम योगदान दिया। उन्होंने महादेव मंडल के जीवन को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनका समाज के प्रति समर्पण सदैव याद रखा जाएगा। सभा में कई स्थानीय नेता एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे और सभी ने स्व. महादेव मंडल के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
2. शिक्षक की बाइक चोरी लोगों में आक्रोश
खुटौना बाजार स्थित इंदिरा चौक के समीप मंगलवार दोपहर एक शिक्षक की बाइक चोरी होने की सूचना मिली है। घटना से स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश है।
मिली जानकारी के अनुसार, फुलपरास थाना क्षेत्र के महतौर निवासी मौजेलाल यादव के पुत्र रमेश कुमार यादव, जो ब्रह्मोत्रा दोनबारी में पंचायत शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, विद्यालय के कार्य से खुटौना बाजार गए थे। काम करने के दौरान उनकी पैशन प्रो बाइक चोरी हो गई।
रमेश कुमार यादव ने इस संबंध में खुटौना थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन खोजबीन के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं मिला।
दिनदहाड़े चोरी से लोग चिंतित
घटना के बाद स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। दिनदहाड़े, व्यस्त बाजार क्षेत्र में हुई इस चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस पर सवाल, सुरक्षा की मांग
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और चोरी जैसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।