प्रयाग संगीत समिति,प्रयागराज के गायन , वादन, नृत्य, फाइन आर्ट्स के प्रवेशिका से लेकर प्रभाकर तक के सभी वर्ष के विद्यार्थीयों का परीक्षा
मधुबनी /प्रयाग संगीत समिति,प्रयागराज के गायन , वादन, नृत्य, फाइन आर्ट्स के प्रवेशिका से लेकर प्रभाकर तक के सभी वर्ष के विद्यार्थीयों का परीक्षा केन्द्र राजनगर स्थित देल्ही पब्लिक स्कूल राजनगर में आयोजित किया गया।
जहां कुल 50 छात्रों ने भाग लिया।प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज से संबद्ध विकाश संगीत महाविद्यालय के संचालक सह अधिवक्ता विकास कुमार जी के देखरेख में परीक्षा का आयोजन किया गया ।
परिवीक्षक के रूप में आवासीय सायस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री शिशिरचंद्र श्रीवास्तव उर्फ मनु सर, ग्रेट ओक पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री नितिन ठाकुर जी,सक्सेस मंत्रा पब्लिक स्कूल के निदेशक सह प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार साहू जी, युनिवर्सल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार सिन्हा जी, देल्ही पब्लिक स्कूल के निदेशक सह प्रधानाचार्य श्री चन्दन कुमार कर्ण, वृज मोहन प्रसाद यादव , पुजा कुमारी सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।