परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम आज दिनांक 10/02/2025 को प्रसारित
पटना /बिहार से दो बच्चों ,टी मॉडल इंटर महाविद्यालय , गया के विराज कुमार एवं शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय ,मधुबनी की छात्रा अंशु प्रिया को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला ।
विराज कुमार को प्रधानमंत्री प्रश्न पूछने एवं आशीर्वाद लेने का भी अवसर प्राप्त हुआ उन बच्चों के प्रदर्शन से शिक्षा विभाग गौरवान्वित है।
आज उनके साथ कुछ पल बिताते हुए एवं प्रधानमंत्री के साथ हुए विमर्श पर चर्चा करते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव , डॉक्टर एस सिद्धार्थ , भा प्र से उपस्थित थे।