नेपालक्राइमबड़ी खबरेबिहार

भारत-नेपाल सीमा SSB ने बड़ी मात्रा में तस्करी का सामान, वाहन एवं तीन तस्कर गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), जयनगर की सीमा चौकी कमला द्वारा श्री विवेक ओझा, उप-कमांडेंट (प्रचालन) की सटीक सूचना के आधार पर विशेष नाका अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नेपाल से भारत लाई जा रही बड़ी मात्रा में तस्करी का सामान, एक वाहन एवं तीन भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई 07 फरवरी 2025 को रात्रि 23:05 बजे, भारत-नेपाल सीमा के सीमा स्तंभ संख्या 271 के पास, भारतीय क्षेत्र में लगभग 300 मीटर अंदर की गई। विशेष नाका ड्यूटी के तहत चलाए गए इस अभियान में तस्करों को पकड़ते हुए बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया।

जब्त किए गए सामान का विवरण:

1. नोयाना शैम्पू – 845 बोतलें (500ml)
2. सिल्क एंड शाइन हेयर स्पा – 48 बोतलें (1000ml)
3. क्वेंस नैनो बोटॉक्स हेयर मास्क – 24 बोतलें (500ml)
4. सिल्क एंड शाइन शैम्पू – 60 बोतलें (1000ml)
5. सिल्क एंड शाइन शैम्पू – 12 पैकेट (1000ml)
6. क्वेंस नैनो बोटॉक्स शैम्पू – 48 बोतलें (500ml)
7. सिल्क एंड शाइन हेयर सीरम – 70 बोतलें (100ml)
8. नैनो बोटॉक्स हेयर मास्क – 48 बोतलें (500ml)
9. सिल्क एंड शाइन हेयर मास्क – 36 बोतलें (400ml)
10. सिल्क एंड शाइन हेयर स्पा – 48 बोतलें (500ml)
11. वाहन (टाटा ऐस) – 01 नग (रजिस्ट्रेशन नंबर BR07G8300, चेसिस नंबर MAT445554EZC14338, इंजन नंबर अस्पष्ट)
12. वीवो मोबाइल फोन – 03 नग (IMEI अस्पष्ट)
13. भारतीय मुद्रा – ₹900

गिरफ्तारी: इस अभियान में तीन भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ जारी है।

जब्त किए गए सामान, वाहन एवं गिरफ्तार तस्करों को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।