बिहारदेश - विदेशनेपाल

SSB ने सीमावर्ती गाँव में निशुल्क पशु-चिकित्सा शिविर का आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती गाँव दुर्गापट्टी में निशुल्क पशु-चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्री गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।

शिविर में सशस्त्र सीमा बल के डॉ. एस.एन. सिंह, कमांडेंट (पशु-चिकित्सक) द्वारा दुर्गापट्टी एवं आसपास के गाँवों के 38 ग्रामीणों के कुल 106 मवेशियों की जांच कर आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही, पशुपालकों को बदलते मौसम में पशुओं की देखभाल एवं उन्नत नस्लों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं।

स्थानीय ग्रामीणों ने सशस्त्र सीमा बल द्वारा किए जा रहे इस जनहितकारी कार्य की सराहना की एवं भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की मांग की। सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों में जन कल्याण और सुरक्षा के प्रति निरंतर समर्पित है।