एक मजबूर मदद की अपील
मधुबनी/भूषण कुमार (पता: बाबूबराही, मधुबनी) पिछले एक महीने से सामान्य दवाइयों पर इलाज करवा रहे थे, लेकिन अब उनकी स्थिति गंभीर हो चुकी है। उनका ऑपरेशन पटना कैंसर सेंटर में डॉ. नवीन कुमार द्वारा किया जाएगा, जो एक कुशल सर्जन हैं।
अब तक इलाज में 2 से 3 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, और अब उनके पिता के पास आगे का खर्च उठाने की क्षमता नहीं है। उनकी माता का पहले ही निधन हो चुका है, और उनका कोई और सहारा नहीं है। अकेले संघर्ष कर रहा हूं।
हम आप सभी से करबद्ध निवेदन करते हैं कि जो भी संभव हो, कृपया मदद करें ताकि भूषण कुमार की जान बच सके और समाज में एक नेक कार्य की मिसाल कायम हो।
संपर्क व पुष्टि के लिए:
यदि किसी भाई को सहायता से पहले जांच करनी हो, तो मोबाइल नंबर 7482075438 पर कॉल कर सभी मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।
आपकी छोटी-सी मदद भूषण कुमार की जिंदगी बचा सकती है।
कृपया अपना हाथ बढ़ाएं और इस पुनीत कार्य में सहयोग दें।

