बिहार

पुलिस अल्पसंख्यक को टारगेट कर रही है : रामनरेश पाण्डेय

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

दिनांक-03.02.2025

 

पटना/ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में पुलिस द्वारा इमाम फिरोज अहमद की पिटाई की तीखी निंदा की है। बेनीपट्टी पुलिस ने फिरोज अहमद के साथ जिस तरह मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। वह अमानवीय है। सरकार घटना की उच्च स्तरीय जांच कराए और घटना को अंजाम देने वाले दोषी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को सेवा से बर्खास्त करें, सिर्फ निलंबन से कार्य नहीं चलेगा।

भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि पुलिस नीतीश कुमार की सरकार में अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय आमलोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर रही है। नीतीश कुमार जब से भाजपा के साथ गए हैं, तब से बिहार में अल्पसंख्यकों के साथ घटनाएं बढ़ी हैं। बिहार पुलिस अपराध रोकने में पूरी तरह विफल रही है। राज्य में अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होती है, बल्कि निर्दोष लोगों के साथ मारपीट की जाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अब अल्पसंख्यक को टारगेट किया जा रहा है। इसी का परिणाम बेनीपट्टी की घटना है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इस तरह की कार्रवाई की निंदा करती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हस्तक्षेप करें और अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने की गारंटी करें।