थाने में देशी शराब का विनष्टीकर
मधुबनी / खुटौना और ललमनियां थाना परिसर में शनिवार को जब्त देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। खुटौना थाना में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार और अंचलाधिकारी विजय प्रकाश की उपस्थिति में शराब की विनष्टीकरण हुई।
यहां शराब के आठ मामलों में जब्त कुल 2,154.600 लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया
इधर ललमनियां थाना परिसर में भी शराब विनष्टीकरण किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार और राजस्व अधिकारी मो० तारीक जावेद मौजूद रहे।
यहां सात मामलों में जब्त 469.8 लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।