बिहार

सरस्वती पूजा एवं महाशिवरात्रि लेकर शांति समिति की बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/खुटौना प्रखंड क्षेत्र के खुटौना, लौकहा व ललमनियां थाना में सरस्वती पूजा एवं महाशिवरात्रि के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं सौहार्द बनाए रखने को लेकर थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में तीनों थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, पूजा समिति के संचालक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। इस दौरान थाना अध्यक्ष ने सभी को सरस्वती पूजा के अवसर पर डीजे बजाने पर लगी सरकारी रोक की जानकारी दी और इसका पालन सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से आपसी भाईचारा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने का भरोसा दिया। प्रशासन ने भी आश्वासन दिया कि पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी।