नवनियुक्त अमीनो का 9 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शुरू
मधुबनी)नवनियुक्त अमीनो का 9 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिला सहकारिता कार्यालय में प्रारंभ हुआ।नवनियुक्त अमीनो का जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिनांक 29/01/2025 से 06/02/2025 तक चलेगा।
प्रशिक्षण अवधि में कुल 28 कक्षाओं का संचालन किया जाएगा,साथ ही एक सैद्धांतिक कक्षा एवं एक जॉच परीक्षा का भी संचालन किया जाएगा। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने संबंधित अधिकारियों गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है।
प्रशिक्षण के लिए कई डीसीएलआर , सीओ आदि की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। उपरोक्त प्रशिक्षण हेतु श्री उपेंद्र ठाकुर भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर मधुबनी को नोडल पदाधिकारी तथा अर्चना राजस्व अधिकारी रायका को सहायक मुगल अधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया गया है। आज डीसीएलआर मधुबनी सदर,झंझारपुर एवं बेनीपट्टी के द्वारा राजस्व एवं भूमि संबंधी प्रशासनिक नियम,चकबंदी सर्वे आदि का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

