बिहारक्राइम

विशेष अभियान में 1050 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/लदनियां थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने  विशेष अभियान के तहत  गुप्त सूचना पर सिधपकला गांव में रामू दास के खलिहान में पुआल में  भारी मात्रा में लगभग 1050 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया है ।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि दलबल के साथ  सूचना संकलन के लिए निकले थे। गुप्त सूचना मिली कि सिधपकला गांव के रामू दास शराब धंधा करता है। इसी दौरान छापामारी की गई जहां से बरामद क्या है।