नेपालदेश - विदेश

S S B ने भारत – नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक संदिग्ध नेपाली व्यक्ति गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी पीपरोंन के जिम्मेवारी के इलाके में वाह्य सीमा चौकी पीपरोंन के जवानो द्वारा विशेष गस्त डयूटी के दौरान की गई कार्यवाही में भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 284/35 से 600 मीटर भारतीय क्षेत्र में एक नेपाली व्यक्ति मोहम्मद सलामत दर्जी (उम्र 29 वर्ष) सुपुत्र मोहम्मद मुस्लिम दर्जी गांव /वार्ड नंबर -8 दर्जी टोल, नगर पालिका -जनकपुर धाम जिला -धनुषा परदेस- मादेश (नेपाल) को प्रतिबंधित दवाइयां Triprolidine Hydrochloride and Codeine Phosphate cough syrup (100 ML each) :-10,बोतलें, Cough Linctus (cough syrup)100ml- -20 बोतलें ,Nitrazepam Tablets IP 10 MG(Nitravet -10)-58 Tablet’s,Spasmo- Proxyvon Plus Capsule -48 कैप्सूल* , के साथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के यह व्यक्ति बिना पंजीकृत मोटरसाईकिल के ऊपर प्रतिबंधित दवाइयों को लेकर भारत से नेपाल जा रहा था ,स.सी.बल के जवानों को उसके ऊपर संदेह होने पर होने पर उसे रोका गया और तलाशी ली गई तो उसके पास उपरोक्त दवाइयों को बरामद किया गया, दवाइयों के बाबत पूछताछ करने पर व्यक्ति द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर जवानों द्वारा दवाइयों को जब्त नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया ।
जब्त की गई दवाइयों, बरामद मोटरसाइकिल एवं गिरफ्तार संदिग्ध नेपाली व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु हरलाखी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है ।
भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है । आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।
श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके ।