SSB ने सीमा पर जाली मुद्रा के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार
मधुबनी/48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के जवानो को मिली भारत नेपाल सीमा पर बड़ी सफलता, जाली मुद्रा के साथ किया एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार ।
सीमावर्ती इलाकों मे हो रही मानव तस्करी, जाली मुद्रा , हथियारों की तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए श्री गोविंद सिंह भण्डारी कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा चलाये जा रहे अभियान को और भी तेज कर दिया गया है, सीमा क्षेत्रों मे जवानो द्वारा लगातार नाका एवं गस्त किया जा रहा है तथा वाहिनी का आसूचना विभाग भी सीमा पर मुस्तैद है ।
इसी आलोक मे दिनांक 20/01/2025 समय लगभग 20:30 बजे 48वीं वाहिनी जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी कमला के जिम्मेवारी के इलाके मे एस एस बी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है । वाहिनी के आसूचना विभाग की गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये श्री गोविंद सिंह भण्डारी कमांडेंट, 48वी वाहिनी जयनगर के निर्देशन मे एक टीम का गठन किया गया जिसकी अगुवाई निरीक्षक भगवान सहाय मीणा एवं अन्य जवानों के साथ की गयी कार्यवाही मे सीमा स्तम्भ संख्या 271/01 से लगभग 2 किलोमीटर एवं जयनगर के थाना क्षेत्र से लगभग 1 km की दूरी पर भारतीय क्षेत्र मे एक संदिग्ध व्यक्ति को भारतीय एवं नेपाली जाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है ।
जप्त की गई जाली मुद्रा का विवरण :-
1. भारतीय जाली मुद्रा (FICN Notes) – 23,300/-
2. भारतीय मुद्रा – (Orgnial) – 2,200/-
3. नेपाली जाली मुद्रा (FICN Notes) – 53,000/-
4. गिरफ्तार किए गए संदिग्ध व्यक्ति का विवरण :-
1. प्रभात यादव पुत्र स्वर्गीय महादेव यादव उम्र 36 वर्ष, गाँव लक्ष्मीपुर, ,डाक घर दातुर थाना –कलवाही ,जिला मधुबनी, बिहार, पिन 847228।
जब्त की गयी जाली मुद्रा एवं गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति को अग्रिम कार्यवाही हेतु जयनगर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है । भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।
श्री गोविंद सिंह भण्डारी , कमांडेंट 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है और भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके ।