बाइक सवार को 45 लीटर नेपाली देसी शराब के साथ गिरफ्तार ।। 2. 2.लुटे गए समान को एसडीपीओ त्वरित कार्रवाई पर पुलिस ने दो घण्टे में किया उद्भेदन
मधुबन/ लदनियां थाना पुलिस ने देर शाम योगिया गांव में बॉडर जाने वाली सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को 45 लीटर नेपाली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
इस बाबत गस्ती दल के नेतृत्व कर रहे राम प्रवेश शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया शराब तस्कर 20 वर्षीय अमर भान सिंह रामकृपाल सिंह का पुत्र है। जो जयनगर थाना अंतर्गत रमना रामनगर गांव का रहने वाले है।
2.लुटे गए समान को एसडीपीओ त्वरित कार्रवाई पर पुलिस ने दो घण्टे में किया उद्भेदन
लदनिया थाना के धौरी पुल योगिया के पास देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा फुलपरास से आ रहे चार चक्का सवार संवेदक को हथियार का भय दिखाकर नकद सहित अन्य सामान लूटकर घटना का अंजाम दिया था।
वहीं एसडीपीओ जयनगर विप्लव कुमार के नेतृत्व त्वरित कार्रवाई पर पुलिस ने दो घण्टे में उद्भेदन करते संलिप्त आरोपी दीपक कुमार जयनगर थाना के कमलाबाड़ी गोड़ियारी का रहने वाले को गिरफ्तार किया गया है।

