बिहारदेश - विदेश

गर्दनीबाग धरनास्थल जाकर आंदोलन कर रहे छात्रों से राहुल गांधी ने मुलाक़ात की

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /गर्दनीबाग धरनास्थल जाकर आंदोलन कर रहे छात्रों से राहुल गांधी ने मुलाक़ात की और छात्रों ने बताया कि BPSC की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं होना चाहिए  इस दागदार परीक्षा को रद्द करके ईमानदारी से re-examination करवाना चाहिए।

मैं मुख्यमंत्री  से कहना चाहता हूं कि वह प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों के ख़िलाफ़ लाठी चार्ज करवाने और असंवेदनशीलता दिखाने की बजाए ,इनसे मिलकर इनकी मांगों को सुनें और गंभीरता से विचार करें।क्योंकि जब इतनी बड़ी परीक्षा में पेपर लीक होता है या किसी भी तरह की धांधली होती है तब दूर गावों से आकर, शहरों के छोटे-छोटे कमरों में तपस्या कर रहे लाखों ग़रीब छात्रों का सपना टूटता है और उनके साथ अन्याय होता है।