बिहार

दो दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक लागोरी चैंपियनशिप

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

भागलपुर/दो दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक लागोरी चैंपियनशिप चैती दुर्गा मंदिर महदतपुर दिनांक 18से19 नवगछिया भागलपुर में आयोजित, जेड हसन उर्फ जिया भाई अध्यक्ष जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन भागलपुर के द्वारा लगौरी टीम के बच्चों को जर्सी एवं पेंट देकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नवगछिया रवाना करते हुए।

उपस्थित शिशुपाल भारती ,डॉक्टर प्रोफेसर अमरेंद्र यादव एवं भागलपुर लगोरी टीम के जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव ने हरि झंडी देकर रवाना किया,मैनेजर गौरव कुमार कोच सरोवर कुमार और शुभम कुमार के नेतृत्व में सभी खिलाड़ी नवगछिया के लिए रवाना हुए, सनी कुमार, साहिल कुमार,बमबम कुमार, टुनटुन कुमार, नवजीत कुमार ,मिथुन कुमार , पलटू कुमार, कृष्ण कुमार ,हिमांशु कुमार प्रियांशु कुमार सहित अन्य लोगों उपस्थित थे।