बिहार

जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव मंगनीलाल मंडल अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी प्रसाद यादव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि खुशी की बात है कि हमारे अभिभावक पिता जी के साथ रहे और सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती प्रदान करने के लिए श्री मगनीलाल मंडल जी आज राजद में शामिल हुए हैं। इनके पार्टी में शामिल होने का सभी लोग स्वागत करते हैं। इनके आने से हमारे पार्टी की विचारधारा को मजबूती मिलेगी और अतिपिछड़ा समाज के बातों को हम उन तक पहुंचाने में सफल रहंेगे। हम जैसे नौजवानों को इनके अनुभव का आशीर्वाद मिलेगा और ये समाजवाद की आन्दोलन के अनुभवी नेता हैं। इन्हें पार्टी में अहम जिम्मेदारी भी दी जायेगी।
श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आगे कहा कि आरएसएस जैसे संगठन महात्मा गांधी, बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, वीर कुंवर सिंह, रानी लक्ष्मीबाई जैसे महापुरूषों के आजादी में किये गये योगदान का अपमान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा किया जा रहा है। मैं आरएसएस के लोगों से पूछना चाहता हंू कि पिछड़ों और दलितों को कब आजादी मिलेगी। क्या इन वर्गों के आजादी के योगदान को मोहन भागवत जैसे लोग मानते हैं कि नहीं उन्हें यह बताना चाहिए।
इन्होंने आगे कहा कि बिहार में चुनाव आने वाला है और अमित शाह सहित सारे केन्द्रीय मंत्री अब लगातार बिहार आयेंगे और बिहार में केन्द्रीय एजेंसियां भी अपनी सक्रियता दिखायेगी। बिहार में 20 साल से एनडीए की सरकार है और 11 साल डबल इंजन सरकार का हो गया लेकिन बिहार में सरकार के स्तर से क्या कार्य हुए हैं इसका हिसाब आपलोग नहीं बता पा रहे हैं। बिहार में काम हुआ है सिर्फ जुमलाबाजी और बिहार के साथ सौतेले व्यवहार का। नीतीश जी आप बिहार को विशेष राज्य का दर्जा पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं, स्पष्ट कीजिए। आप तो पहले कहते थे कि विशेष राज्य की दर्जे के लिए हम पदयात्रा करेंगे लेकिन सबकुछ अपनी सत्ता और स्वार्थ के लिए भुला दिये। नीतीश जी विशेष पैकेज बिहार से अधिक गुजरात को मिला लेकिन केन्द्र की सरकार बनाने में बिहार की बड़ी भूमिका है। आप क्या कर रहे हैं ये समझ में नहीं आ रहा है।
IMG 20250117 WA0027 जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव मंगनीलाल मंडल अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कीश्री तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में जातीय गणना कराकर 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था महागठबंधन सरकार ने की लेकिन डबल इंजन सरकार ने इसे नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं करके लगभग 16 प्रतिशत बिहार के पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों, आदिवासियों का नुकसान कराया है। इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा। बिहार में साढ़े तीन व्यक्ति सरकार और जनता दल यू को चला रहे हैं। मुख्यमंत्री सिर्फ चेहरा के तौर पर सामने हैं। डीके बाॅस सुपर सीएम के तौर पर काम कर रहे है। टीटीएम करने वाले सरकार में मालई काट रहे हैं। जब हमारी सरकार थी तो गांधी मैदान में हमने नौकरियां दी लेकिन आज गांधी मैदान में नौजवान पीट रहे हैं और उनपर अत्याचार हो रहे हैं। इसके लिए हम ब्लू प्रिंट लाने का काम करेंगे। थाना, ब्लाॅक और पंचायत स्तर तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है, भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है। जब हम महिलाओं से संवाद कर रहे हैं तो महिलाएं महंगाई की मार जो झेल रही है यह उनके वक्तव्य से जाहिर होता है। बिहार में सबसे महंगे दर पर बिजली मिल रहा है। बिहार में लोगों का आय कम खर्चा ज्यादा है। आर्थिक रूप से बिहार में 94 लाख परिवार 6000 हजार रूपये से कम पर जी रहे हैं। इसके लिए सरकार के स्तर से क्या कार्य हो रहे हैं, इसे नहीं बताया जा रहा है। सिर्फ हिन्दू, मुसलमान और नफरत की राजनीति की जा रही है। हमारे पास विजन भी है और काम करने का रिजन भी है। जब हमारी सरकार बनेगी तो एक महीने के अन्दर माई-बहिन मान योजना के तहत 2500 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा, 200 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 रूपये किया जायेगा। दिव्यांगता पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 रूपये की जायेगी। हमने महागठबंधन सरकार के माध्यम से पांच लाख से अधिक नौकरियां दी और जब हमारी सरकार बनेगी तो हम फिर उसी तरह से नौकरियां देंगे। हमारे द्वारा जो विकास और नौकरी की लकीर खींची गई थी उसी लीक पर हमारे चाचा चल रहे हैं।
श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि वो आज जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के पद को छोड़कर अपने पुराने घर में वापस लौटे हैं क्योंकि लालू प्रसाद जी हमारे नेता रहे हैं और हमलोग एक साथ युवजन सभा में काम भी किये हैं। लालू प्रसाद जी में सामाजिक न्याय की संस्कार, कर्पूरी जी के विचार तथा उनके प्रति जो प्यार देखा है वो विरले ही नेता में पाये जाते हैं। लालू प्रसाद जी के गोद में ही जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का देहांत हुआ था। लालू जी ने गरीबों को स्वर और जुबान देकर उन्हें जो मान-सम्मान दिया उससे सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती मिली। मैं पांच साल तक जनता दल यू में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बाद राष्ट्रीय महासचिव बना लेकिन कहीं से भी सामाजिक सरोकार वाली संस्कार जदयू में नहीं दिखा।
इन्होंने आगे कहा कि जदयू में अतिपिछड़ा वर्ग को दरकिनार किया जा रहा है। अतिपिछड़ा और दलित वर्ग के नेतृत्व को खत्म कर दिया गया है। वहां पर आरक्षण व्यवस्था के प्रति कोई चिंता नहीं है। अगर चिंता होती तो केन्द्र सरकार संविधान की नौवीं अनुसूची में 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था को शामिल कर दिये होते तो आज जो नुकसान आरक्षण का हो रहा है वो नहीं होता। अब तो तेजस्वी जी के संबंध में आम लोग कहने लगे हैं कि महागठबंधन सरकार के कारण ही हमलोगों को नौकरी और रोजगार मिली है और आरक्षण व्यवस्था जातीय गणना के बाद 65 प्रतिशत की गई।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि श्री मंगनीलाल मंडल जी को पार्टी की ओर से सदस्यता रसीद और लालू जी के जीवनी पर लिखित गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक देकर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने उन्हें राजद की सदस्यता प्रदान की।
इस अवसर पर मिलन समारोह कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो0 मनोज कुमार झा ने की। जबकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी ने पार्टी का प्रतीक चिन्ह का गमछा, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुलबारी सिद्दिकी ने टोपी पहनाकर इनका स्वागत किया।
इस अवसर पर सांसद संजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव  भोला यादव,  बीनू यादव, पूर्व सांसद विजय कृष्ण, प्रदेश उपाध्यक्ष  अशोक कुमार सिंह, विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, पूर्व विधायक डाॅ0 अनवर आलम, अनिल कुमार साधु, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा एवं आरजू खान सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।