बिहारक्राइमबड़ी खबरे

कुख्यात अपराधी अमानुल्लाह उर्फ मुंशी गिरफ्तार।।2.जिप सदस्य चंद्रभूषण साह ने 850 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।। 3.नेपाली गिट्टी लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

गोपाल की रिपोर्ट 

मधुबनी/खुटौना थाना क्षेत्र के बाघा कुशमार निवासी कुख्यात अपराधी अमानुल्लाह उर्फ मुंशी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार शाम लौकहा थाना अंतर्गत अंधारवन चौक से गिरफ्तार कर लिया। अमानुल्लाह पर 3 जनवरी 2025 को खुटौना थाना क्षेत्र के 16 आरडी चौक पर एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से ₹70,200 की लूट का आरोप था।

गिरफ्तारी में बड़ी सफलता

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तलाशी के दौरान लूटी गई रकम में से ₹3,000, आधार कार्ड, और लूटकांड में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की। फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी कामयाबी बताया। उन्होंने कहा कि अमानुल्लाह ने बरामद नकदी को लूटी गई राशि का हिस्सा स्वीकार किया है।

गिरोह के अन्य सदस्य फरार

एसडीपीओ ने बताया कि इस लूटकांड में अमानुल्लाह के साथ तीन अन्य अपराधियों की संलिप्तता पाई गई है। इनमें मो. रज्जाक (बिशनपुर, लौकहा), जीवछ यादव और शिवकुमार यादव (दोनों अटरी, लौकही) शामिल हैं। फिलहाल ये तीनों फरार हैं, और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

कई थानों में दर्ज हैं मामले

एसडीपीओ ने बताया कि अमानुल्लाह पर खुटौना, सकरी, झंझारपुर और फुलपरास थानों में कई गंभीर मामलों में प्राथमिकी दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी से न केवल इस लूटकांड का पर्दाफाश हुआ है, बल्कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद कई और मामलों के खुलासे की उम्मीद है।

पुलिस टीम को सराहना
इस सफलता में लौकहा थानाध्यक्ष शंकरशरण दास, पुअनि चंदन कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। एसडीपीओ ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अमानुल्लाह जैसे अपराधी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य फरार अपराधियों की खोजबीन में जुटी है और मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।

 

2.जिप सदस्य चंद्रभूषण साह ने 850 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए

Screenshot 2025 01 14 20 20 59 58 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 कुख्यात अपराधी अमानुल्लाह उर्फ मुंशी गिरफ्तार।।2.जिप सदस्य चंद्रभूषण साह ने 850 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।। 3.नेपाली गिट्टी लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरारखुटौना  प्रखंड में कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिप सदस्य चंद्रभूषण साह ने मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र संख्या 38 के विभिन्न गांवों में 850 कंबल वितरित किए। इस पहल से ठंड में राहत पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

गरीबों की मदद प्राथमिकता कंबल वितरण के दौरान चंद्रभूषण साह ने कहा, “ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाना मेरी प्राथमिकता है। समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना ही मेरा उद्देश्य है।” उन्होंने इस पहल को मानवता की सेवा का एक हिस्सा बताया।

ग्रामीणों ने की सराहना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। उन्होंने जिप सदस्य के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से समाज में एकजुटता और मानवता का संदेश फैलता है।

लाभार्थियों ने जताया आभार कंबल प्राप्त करने वाले जरूरतमंदों ने चंद्रभूषण साह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सहायता ने उन्हें ठंड के मौसम में बड़ी राहत दी है।

समाजसेवा का संदेश इस कार्यक्रम ने समाज में सेवा और सहानुभूति का उदाहरण पेश किया है। चंद्रभूषण साह की इस पहल को सभी वर्गों से सराहना मिल रही है

3.नेपाली गिट्टी लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

IMG 20250114 WA0022 कुख्यात अपराधी अमानुल्लाह उर्फ मुंशी गिरफ्तार।।2.जिप सदस्य चंद्रभूषण साह ने 850 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।। 3.नेपाली गिट्टी लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरारखुटौना थाना के खनन विभाग के मधुबनी जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मियों ने बुधवार सुबह सीमा से सटे लौकहा बाजार के पूरब भूतही बालान के एनएच-227 पुल पर एक ट्रैक्टर को रुकने का संकेत दिया। विभाग के अधिकारियों को देखकर ट्रैक्टर चालक वाहन रोकने के बाद कूदकर फरार हो गया।

बिना नंबर का ट्रैक्टर पकड़ा गया जांच के दौरान पता चला कि बिना नंबर वाले ट्रैक्टर की ट्राली पर नेपाली गिट्टी लदी हुई थी। ट्रैक्टर और ट्राली को कब्जे में लेकर लौकहा थाने लाया गया।

मामला दर्ज, जांच जारी खनन विभाग के अधिकारियों ने प्रतिवेदन देकर लौकहा थाने में अज्ञात चालक और अज्ञात ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फरार चालक और मालिक की तलाश की जा रही है।

अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई खनन विभाग ने अवैध खनन और गिट्टी की तस्करी पर सख्ती बरतते हुए यह कार्रवाई की। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन और तस्करी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है।

इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा है और पुलिस के आगे की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं।