बिहारसंस्कृति

विधायक ने किया क्रिकेट मैच का उद्घाटन ।। 2..सक्सेस प्वाइंट की भवानी कुमारी सीटीईटी परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सम्मानित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/खुटौना प्रखंड के बाबा वैदेही स्थान के मैदान में वाईसीसी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक भारत भूषण मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता आलोक रंजन, मिनटु शहजादा, पूर्व उप मुखिया संतोष कुमार साह व सुरेंद्र कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि युवाओं में क्रिकेट के प्रति बढ़ता क्रेज उत्साहजनक है। खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होता है। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे सभी को अपनाना चाहिए। उन्होंने खेलों में अधिक रुचि लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि खेल के माध्यम से भी करियर और जीवन को संवारा जा सकता है।

उद्घाटन मैच का आगाज विधायक द्वारा बैटिंग और आलोक रंजन द्वारा बॉलिंग कर किया गया। पहला मुकाबला बाबूबरही और लदनियां के बीच हुआ। लदनियां की टीम ने टॉस जीतकर बाबूबरही को बैटिंग का मौका दिया, जबकि खुद क्षेत्ररक्षण का जिम्मा संभाला।

मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ और खिलाड़ियों के उत्साह ने माहौल को रोमांचक बना दिया।

2.सक्सेस प्वाइंट की भवानी कुमारी सीटीईटी परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सम्मानित

IMG 20250114 WA0000 विधायक ने किया क्रिकेट मैच का उद्घाटन ।। 2..सक्सेस प्वाइंट की भवानी कुमारी सीटीईटी परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सम्मानितखुटौना प्रखंड के खुटौना बाजार स्थित शंकर चौक पर रविवार को सक्सेस प्वाइंट कंपीटीशन क्लासेस द्वारा सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में संस्था के 245 विद्यार्थियों में से 156 ने सफलता हासिल की।

भवानी कुमारी बनीं टॉपर 

संस्थान की छात्रा भवानी कुमारी ने 150 में से 111 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया और संस्था का नाम गौरवान्वित किया। उनकी इस उपलब्धि पर संस्थान के निर्देशक एस.के. सर ने उन्हें उपहार स्वरूप एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेडल और मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया।

निर्देशक ने साझा की सफलता की वजह

कार्यक्रम के दौरान निर्देशक एस.के. सर ने कहा कि संस्थान बीपीएससी टीचर 3.0 सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की उत्कृष्ट तैयारी कराकर विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम दिलाने में सफल हो रहा है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, उनकी लगन और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन को दिया।

अभिभावकों और विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी

सम्मान समारोह में अभिभावकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस सफलता ने क्षेत्र में शिक्षा के प्रति एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया है।

शिक्षा के प्रति नई उम्मीद

सक्सेस प्वाइंट के इस सफलता समारोह ने खुटौना और आसपास के क्षेत्र में शिक्षा को लेकर सकारात्मक माहौल बनाया है। भवानी कुमारी की उपलब्धि ने अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा दी है कि कठिन परिश्रम और सही दिशा में मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।