पुरानी कमला धार ,जीवछ नदी, जीवछ कमला, पुरानी कमला नदी को पुनर्जीवित करने एवं इससे सिंचाई बढ़ाने तथा बाढ़ न्यूनिकरण की प्रस्तावित योजना का मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन एवं स्थानीय विधायक मीना कामत
मधुबनी/खजौली प्रखंड के सुक्की गांव स्थित निरिक्षण स्थल पर पहुंचकर पुरानी कमला धार, जीवछ नदी, जीवछ कमला, पुरानी कमला नदी आदि को पुनर्जीवित करने एवं इससे सिंचाई बढ़ाने तथा बाढ़ न्यूनिकरण की प्रस्तावित योजना का माननीय मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन ।
गौरतलब हो कि इस प्रस्तावित योजना से कमला बलान नदी के अत्यधिक पानी को सुखाड़ इलाके में पहुँचाना एवं बाढ़ अवधि में कमला बलान तटबंध के दबाव को कम करना तथा बाढ़ अवधि के समय नदी में आये अत्यधिक पानी को Divert कर बाढ़ के प्रतिकुल प्रभाव से जनजीवन को प्रभावित होने से बचाना।
सुखाग्रस्त इलाके में पानी पहुँचाकर खेती योग्य भूमि को अत्यधिक उपजाऊ बनाया जाना है।
लगभग 10000 हेक्टेयर में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराया जाना।
ग्रामीण क्षेत्र में जल की उपलब्धता के कारण जलीय उत्पाद यथा मखाना, सिंघारा, मछली आदि के पैदावार में बढ़ोत्तरी।
मधुबनी एवं दरभंगा जिला के Ground water table का रिचार्ज आदि महत्वपूर्ण लाभ है।

