मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा स्थल तैयारी का आवश्यक दिशा निर्देश देते विधायक मीणा कामत
मधुबनी /बाबूबरही विधानसभा विधायक मीणा कामत ने खजौली में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
साथ मे विधायक प्रतिनिधि राम कुमार, बाबूबरही विधायक प्रतिनिधि अजय वर्मा, बिंदु कामत , डॉ• श्री पवन सिंह, दु :खी पासवान, विजय राम, रामबृक्ष सिंह, रंजीत सिंह , हरिओम सिंह, पवन सिंह, युवा नेता अमरेश जयसवाल, नवीन चौधरी समेत अन्य लोगो उपस्थित रहें।