समाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक विकास से आर्थिक विकास सम्भव
राजकुमार यादव की रिपोर्ट
बिहटा / रामकुंज एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में रामकुंज पब्लिक स्कूल बिहटा के प्रांगण में समाजसेवी -सह- शिक्षाविद् स्व चंदेश्वर सिंह की 24 वी पुण्यतिथि मनाई गई। उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सोसायटी के सचिव- सह- प्राचार्य रंजय कुमार ने कहा कि समाज में समाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक विकास से आर्थिक विकास सम्भव है।
उनसे प्रेरित होकर रामकुंज पब्लिक स्कूल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं समाजिक बदलाव में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। वें किसान पृष्ठभूमि से होते हुए समाज के अंदर गरीबी, असहायों के वेदनाओ को नजदीक से देखा ,परखा , समझा और सारा जीवन गरीबों, दलितों एवं शोषितो को मुख्यधारा से जोड़ने में लगा दिया ।
उन्हीं का प्रयास व प्रतिफल है कि रामकुंज पब्लिक स्कूल ,मनोवैज्ञानिक तरीके से प्रशिक्षित शिक्षकों द्बारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है जिससे सैकड़ों छात्र -छात्राओं ने उचित मार्गदर्शन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर देश -विदेश में उच्च पदों पर पहुंच कर नाम रौशन कर रहे हैं। वें हमेशा कहा करते थे कि जीवन में हमें खुद पर विश्वास है तो हमें कोई हरा नहीं सकता ये लड़ाई तुम्हें खुद लड़नी है। जिससे प्रभावित होकर समाज में शिक्षा का जोत जगाने हेतु प्रेरित किया । शिक्षा ही समाज को न्याय, समानता और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाने का आधार प्रदान करतीं हैं। वैसे महान् विभूति, समाजिक चिंतक, समाजिक विचारधारा के मजबूत स्तम्भ के रूप में याद किए जायेंगे उनका शैक्षणिक योगदान, समाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता सदैव स्मरणीय रहेगा उनका मूलमंत्र व्यक्तित्व एवं कृतित्व को जीवन में उतारना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
उपस्थित लोगों में प्रो सुदामा प्रसाद यादव , अरुण कुमार, प्रो वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रो चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, धनंजय कुमार, अशोक कुमार, कमलेश पासवान, संकेश कुमार, रामप्रयाग सिंह, मदन यादव, उमेश सिंह, राजकुमार यादव इत्यादि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।