बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोरेलाल यादव , IAS.RTD. का जन्मदिन वृंदावन होटल पटना में केक काटकर मनाया
पटना/अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोरेलाल यादव , IAS.RTD. का जन्मदिन वृंदावन होटल पटना में केक काटकर मनाया गया। साथ में श्री केपी यादव एडवोकेट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महासभा सुरेश कुमार एडवोकेट प्रसाद, डॉ कुमार उदय प्रताप, दिलीप यादव, श्रीमति डिंपल कुमारी , अरुण कुमार यादव , प्रमोद कुमार यादव , जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर खुशियां खुशियां मनाई गई।
डॉ गोरेलाल यादव पूर्व आईएस अधिकारी का जन्म 2 जनवरी 1944 ईस्वी में ग्राम -धनौली ,पोस्ट बड़ी बलिया, थाना बलिया तत्कालीन जिला मुंगेर ,वर्तमान जिला बेगूसराय , उनके पिता स्वर्गीय बाबूलाल यादव, किसान समाजसेवी थे, उनके माता स्वर्गीय रामवती देवी कुशल ग्रहणी थी, सीधी-सादी देवी जिनके मार्गदर्शन में यादव जी का लालन पोषण एवं पठन-पाठन हुआ ।
1960 में मैट्रिक की परीक्षा सबसे ज्यादा अंक पाकर बलिया हाई स्कूल का सब रिकॉर्ड तोड़कर नया कृतिमान स्थापित किया । पटना कॉलेज पटना से आई ए ,बीए ऑनर्स ,एमए अर्थशास्त्र तीनों में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त की ,बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में गोल्ड मेडल, पटना विश्वविद्यालय सेवा में उनकी नियुक्ति हुई ,और यह बीएन कॉलेज पटना में अर्थशास्त्र की व्याख्याता के रूप में स्थापित हुए।उन्होंने कुछ दिन एस जैन कॉलेज आरा तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू में भी अर्थशास्त्र की व्याख्याता के रूप में काम किया। 1973 में उन्होंने सरकारी सेवा शुरू की और सर्वप्रथम योजना विभाग के अंतर्गत योजना परिषद के उपनिदेशक बने ,उनके बाद कुछ दिन के लिए औद्योगिक अर्थशास्त्र बिहार सरकार, उद्योग विभाग बने सरकारी सेवा में आते ही उन्होंने ब्रिटिश सरकार से कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप 1974 में मिला और युगोस्लाविया सरकार से वेल ग्रेड विश्वविद्यालय से पीएचडी करने हेतु स्कॉलरशिप मिला परंतु यह ब्रिटिश सरकार के कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप पर लंदन गए और पोस्ट डॉक्टर रिसर्च का काम पूरा कर पुनः सरकारी नौकरी में वापस आ गए कुछ दिन बाद जापान टोक्यो में अध्ययन हेतु यूनिडो फेलोशिप मिला और ये टोक्यो चले गए वहां लौटते ही फिजी सरकार ने अपने देश के लिए प्रिंसिपल प्लैनिंग ऑफीसर के रूप में नियुक्त कर ली और 2 वर्ष की सेवा के बाद उन्होंने आर्थिक सलाहकार इकोनामिक कंसल्टेंट के रूप में बहाल कर दिया । बिहार के कई जिलों के जिला अधिकारी रह चुके हैं।
और भी बहुत इनकी लंबी पद धारक हैं, यह संक्षेप में लिखे हैं।
वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष ,अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, बिहार के रूप में सभी जिला का दौड़ाकर संगठन को मजबूती प्रदान कर समाजसेवा कर रहे है।
जवाहर यादव निराला, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने उक्त जानकारी दिया।